Gk Exam Question

SSC Gk Questions With Answers in Hindi

Prepare for competitive exams like SSC CGL, CHSL, and others with ssc gk questions with answers in hindi


1. भारत में मौद्रिक नीति कौन बनाता है ?

(A) केन्द्रीय सरकार

(B) भारत का औद्योगिक वित्त निगम

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

(D) भारत का औद्योगिक विकास बैंक

(C) भारतीय रिजर्व बैंक

 

2. WTO मुख्यतः निम्नलिखित में से किसको बढ़ावा देता है ?

(A) वित्तीय समर्थन

(B) विश्व शांति

(C) एकपक्षीय व्यापार

(D) बहुपक्षीय व्यापार

(D) बहुपक्षीय व्यापार

 

3. इस समय भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी विनिमय दर अपनाई जाती है ?

(A) नियत विनिमय दर

(B) अस्थिर (फ्लोटिंग) विनिमय दर

(C) उच्चाधिकीलित विनिमय दर

(D) निम्न अधिकीलित विनिमय दर

(A) नियत विनिमय दर

 

4. सुन्दरबन के जंगल को क्या कहा जाता है ?

(A) गुल्म (स्क्रब) जंगल

(B) मैन्ग्रोव

(C) पर्णपाती जंगल (डिसीडुअस फॉरेस्ट)

(D) टुण्ड्रा

(B) मैन्ग्रोव

 

5. ग्रंथि जो शरीर का तापमान बनाए रखती है, वह है-

(A) पिट्यूटरी ग्रंथि

(B) थायरॉयड ग्रंथि

(C) हाइपोथैल्मस

(D) एड्रीनल

(C) हाइपोथैल्मस

 

6. निम्नलिखित में कौन-सा अखिल भारतीय सेवा नहीं है ?

(A) भारतीय प्रशासनिक सेवा

(B) भारतीय पुलिस सेवा

(C) भारतीय विदेश सेवा

(D) भारतीय वन सेवा

(D) भारतीय वन सेवा

 

7. महात्मा गाँधी किसकी कृतियों से अत्यधिक प्रभावित थे ?

(A) बर्नार्ड शॉ

(B) कार्ल मार्क्स

(C) लेनिन

(D) लियो टॉल्स्टॉय

(D) लियो टॉल्स्टॉय

 

8. ‘द इण्डियन वार ऑफ इण्डिपेन्डेन्स’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?

(A) श्यामजी कृष्ण वर्मा

(B) मैडम भीकाजी कामा

(C) वी. जी. तिलक

(D) वी. डी. सावकर

(D) वी. डी. सावकर

 

9. सिरके का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) सिट्रिक एसिड

(B) ऐसीटिक एसिड

(C) पाइरुविक एसिड

(D) मैलिक एसिड

(B) ऐसीटिक एसिड

 

10. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है ?

(A) श्वसन

(B) प्रकाश-संश्लेषण

(C) अन्तर्ग्रहण

(D) अवशोषण

(A) श्वसन

 

11. परमाणु घड़ी निम्नलिखित में से किसके संक्रमण (ट्रांजिशन) पर आधारित होती है ?

(A) सोडियम

(B) सीजियम

(C) मैग्नीशियम

(D) ऐलुमिनियम

(B) सीजियम

 

12. निम्नलिखित में से कौन-सी पद्धति राष्ट्रीय आय आकलन की पद्धति नहीं है ?

(A) व्यय पद्धति

(B) उत्पाद पद्धति

(C) मैट्रिक्स पद्धति

(D) आय पद्धति

(C) मैट्रिक्स पद्धति

 

13. अल्पकालिक सरकारी प्रतिभूति-पत्र को क्या कहा जाता है ?

(A) शेयर

(B) डिबेंचर

(C) म्यूचुअल फंड

(D) ट्रेजरी बिल

(D) ट्रेजरी बिल

 

14. ‘शोर’ को किसमें मापा जाता है ?

(A) वाट

(B) रेम

(C) सेंटीग्रेड

(D) डेसीबल

(D) डेसीबल

 

15. भारत में सही मायने में किसे ‘स्थानीय स्व-शासन का जनक’ कहा जाता है ?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड रिपन

(C) लॉर्ड कर्जन

(D) लॉर्ड क्लाइव

(B) लॉर्ड रिपन

 

16. सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन-सा है ?

(A) वेगा

(B) सीरियस

(C) प्रोक्सिमा सेन्टॉरी

(D) अल्फा सेन्टॉरी

(C) प्रोक्सिमा सेन्टॉरी

 

17. ‘सर्वेन्ट्स ऑफ इण्डिया सोसाइटी’ के संस्थापक कौन थे ?

(A) जी० के० गोखले

(B) एम० जी० रानाडे

(C) बी० जी० तिलक

(D) बिपीन चन्द्र पाल

(A) जी० के० गोखले

 

18. वातावरण के अंदर क्षैतिज ऊष्मा अंतरण को क्या कहा जाता है ?

(A) चालन (कण्डक्शन)

(B) संवहन (कन्वेक्शन)

(C) अवशोषण (एब्साप्र्शन)

(D) अभिवहन (एडवेक्शन)

(B) संवहन (कन्वेक्शन)

 

19. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण भारी पानी (हैवी वाटर) में नहीं आता ?

(A) भारी पानी का क्वथनांक साधारण पानी से कम होता है

(B) भारी पानी का घनत्व साधारण पानी से अधिक होता है

(C) भारी पानी का हिमांक साधारण पानी से अधिक होता है

(D) यह संक्षारण उत्पन्न करता है

(A) भारी पानी का क्वथनांक साधारण पानी से कम होता है

 

20. अवतल लेन्स से हमेशा निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिबिंब बनता है ?

(A) वास्तविक और सीधा

(B) आभासी और सीधा

(C) वास्तविक और अधोशीर्षी

(D) आभासी और अधोशीर्षी

(B) आभासी और सीधा

 

21. कीमत सिद्धांत को यह भी कहा जाता है-

(A) समष्टि अर्थशास्त्र

(B) विकास अर्थशास्त्र

(C) लोक अर्थशास्त्र

(D) व्यष्टि अर्थशास्त्र

(A) समष्टि अर्थशास्त्र

 

22. चलती बस के अकस्मात् रुक जाने पर यात्रियों पर आगे की ओर धक्का लगने का कारण है-

(A) पृथ्वी और बस के बीच घर्षण

(B) यात्रियों और बस के बीच घर्षण

(C) यात्रियों का जड़त्व

(D) बस का जड़त्व

(C) यात्रियों का जड़त्व

 

23. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को निम्नलिखित में से किसमें से अपनाया गया था ?

(A) ब्रिटिश संविधान

(B) स्विस संविधान

(C) यू० एस० संविधान

(D) आइरिश संविधान

(D) आइरिश संविधान

 

24. देशों के समूहों के साथ व्यापार-करार करने की औपचारिक पद्धति को क्या कहा जाता है ?

(A) ट्रेडिंग ब्लॉक

(B) ट्रेड वेन्चर्स

(C) ट्रेड पार्टनर्स

(D) ट्रेड आर्गनाइजेशन

(A) ट्रेडिंग ब्लॉक

 

25. तट पर अधिक बल के साथ पहुँचने वाली भूकंपी सागर तरंगों को क्या कहा जाता है ?

(A) ज्वार-भाटा

(B) सुनामी

(C) धारा (करेंट)

(D) चक्रवात (साइक्लोन)

(B) सुनामी

 

26. यूकारियोटिक सेल में प्लैज्मा झिल्ली किससे : बनी होती है ?

(A) फॉस्फोलिपिड

(B) लिपोप्रोटीन

(C) फॉस्फोलिपो-प्रोटीन

(D) फॉस्फो-प्रोटीन

(A) फॉस्फोलिपिड

 

27. निम्नलिखित में से अश्रु-गैस का घटक कौन- सा है ?

(A) एथेन

(B) एथानॉल

(C) ईथर

(D) क्लोरोपिक्रिन

(D) क्लोरोपिक्रिन

 

28. गैस में ध्वनि तरंग संचरण में निम्नलिखित में से क्या होता है ?

(A) रुद्धोष्म (ऐडियाबेटिक) संपीडन और विरलन

(B) समतापी संपीडन और विरलन

(C) समायतन संपीडन और विरलन

(D) समदाबी संपीडन और विरलन

(A) रुद्धोष्म (ऐडियाबेटिक) संपीडन और विरलन

 

29. एक इन्टेलिजेंट टर्मिनल की क्या विशेषता होती है ?

(A) इनमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

(B) यह एक बड़े सी. पी. यू. का प्रयोग करके छोटे डाटा प्रोसेसिंग कार्य को प्रोसेस कर सकता है

(C) यूजर को अंग्रेजी में जानकारी आदि देता है

(D) यूजर से डाटा प्राप्त नहीं कर सकता

(A) इनमें माइक्रोप्रोसेसर होता है, किन्तु यूजर द्वारा इसका प्रोग्राम नहीं किया जा सकता

 

30. ठीक शून्य डिग्री सेल्सियस पर कटोरे में रखे बर्फ और पानी में क्या परिवर्तन आएंगे ?

(A) सारी बर्फ पिघल जाएगी

(B) सारा पानी बर्फ बन जाएगा

(C) कोई परिवर्तन नहीं आएगा

(D) थोड़ी-सी बर्फ पिघल जाएगी

(B) सारा पानी बर्फ बन जाएगा

 

31. लोकतंत्र के दो रूप कौन-से हैं ?

(A) संसदीय और अध्यक्षात्मक

(B) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष

(C) राजतंत्रीय और गणतंत्रीय

(D) संसदीय और राजा

(B) प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष

 

32. भारतीय मानक समय किस रेखांश पर अपनाया जाता है ?

(A) 75.5° E रेखांश

(B) 82.5° E रेखांश

(C) 90.5° E रेखांश

(D) 0° E रेखांश

(B) 82.5° E रेखांश

 

33. किस विटामिन को अपनी सक्रियता के लिए कोबाल्ट की आवश्यकता होती है ?

(A) विटामिन बी12

(B) विटामिन डी

(C) विटामिन बी2

(D) विटामिन ए

(A) विटामिन बी12

 

34. किस बाजार स्थिति में फर्मों की अधिक्षमता होती है ?

(A) पूर्ण प्रतिस्पर्धा

(B) एकाधिकारी प्रतिस्पर्धा

(C) द्वि-अधिकार

(D) अल्पाधिकार

(A) पूर्ण प्रतिस्पर्धा

 

35. कार्बन की प्रतिशतता निम्नलिखित में से किसमें सबसे कम होती है ?

(A) मृदु इस्पात

(B) मुलायम इस्पात

(C) कठोर इस्पात

(D) पिटवाँ लोहा

(D) पिटवाँ लोहा

 

36. ‘बृहत्तर भारत’ निम्नलिखित में से किसका द्योतक है ?

(A) राजनीतिक एकता

(B) सांस्कृतिक एकता

(C) धार्मिक एकता

(D) सामाजिक एकता

(B) सांस्कृतिक एकता

 

37. वृक्ष के तनों में रहने वाले प्राणियों को क्या कहा जाता है ?

(A) वृक्षवासी

(B) उड़ाका

(C) उभयचर

(D) जलचर

(A) वृक्षवासी

 

38. चमगादड़ निम्नलिखित किस कारण से अंधेरे में उड़ सकते हैं ?

(A) वे अंधेरे में वस्तुओं को देख सकते हैं

(B) उनकी टांगें कमजोर होती हैं और भूमि पर परभक्षी उन पर आक्रमण कर सकते : हैं

(C) वे रोशनी की कौंध उत्पन्न करते हैं

(D) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं

(D) वे पराश्रव्य ध्वनि तरंगें उत्पन्न करते हैं

 

39. संविधान इतर निकाय कौन-सा है ?

(A) भाषा आयोग

(B) योजना आयोग

(C) निर्वाचन आयोग

(D) वित्त आयोग

(B) योजना आयोग

 

40. ‘Caste’ शब्द किस भाषा से लिया गया है ?

(A) पुर्तगाली

(B) डच

(C) जर्मन

(D) अंग्रेजी

(A) पुर्तगाली

 

41. निम्नलिखित में से किसको सेल का ‘पॉवर प्लांट’ भी कहा जाता है ?

(A) गॉल्जीकाय

(B) माइटोकॉण्ड्यिा

(C) राइबोसोम

(D) लाइसोसोम

(B) माइटोकॉण्ड्यिा

 

42. राष्ट्रीय आय क्या होती है ?

(A) बाजार कीमत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद

(B) उपादान लागत (फैक्टर कॉस्ट) पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद

(C) बाजार कीमत पर निवल घरेलू उत्पाद

(D) उपादान लागत पर निवल घरेलू उत्पाद

(A) बाजार कीमत पर निवल राष्ट्रीय उत्पाद

 

43. निम्नलिखित को कालाक्रमानुसार रखें-

  1. तुगलक
  2. लोदी
  3. सैयद
  4. इल्बरी तुर्क
  5. खिलजी

(A) 1, 2, 3, 4, 5

(B) 5, 4, 3, 2, 1

(C) 2, 4, 5, 3, 1

(D) 4, 5, 1, 3, 2

(D) 4, 5, 1, 3, 2

 

44. जल में नमक मिलाने से जल का क्वथनांक और हिमांक-

(A) बढ़ेगा

(B) क्रमशः बढ़ेगा और घटेगा

(C) घटेगा

(D) क्रमशः घटेगा और बढ़ेगा

(B) क्रमशः बढ़ेगा और घटेगा

 

45. कम्प्यूटरों के लिए आई सी चिप्स आमतौर पर निम्नलिखित के बनाए जाते हैं-

(A) सीसा (लैड)

(B) क्रोमियम

(C) सिलिकॉन

(D) गोल्ड

(C) सिलिकॉन

 

46. भारत का प्रधानमंत्री निम्नलिखित किस प्रक्रिया से बनाया जाता है ?

(A) निर्वाचन

(B) नियुक्ति

(C) मनोनयन

(D) चयन

(B) नियुक्ति

 

47. पवन की अपवाहन क्रिया (डिफ्लेटिंग एक्शन) के कारण बने गर्तों को क्या कहा जाता है ?

(A) प्लाया

(B) यारडांग

(C) वायुघृष्टाश्म (वेन्टिफैक्ट)

(D) बालू टिब्बा (सैण्ड ड्यून)

(A) प्लाया

 

48. अधिकतम जैव-विविधता वाला प्रदेश निम्न- लिखित में से किस प्रकार का होता है ?

(A) उष्णकटिबंधीय

(B) शीतोष्ण

(C) मानसूनी

(D) विषुवतीय

(A) उष्णकटिबंधीय

 

49. दृढ़तांक निम्नलिखित में से किसका अनुपात है ?

(A) अनुदैर्ध्य प्रतिबल के साथ अनुदैर्ध्य विकृति

(B) आयतन प्रतिबल के साथ आयतन विकृति

(C) अपरूपण प्रतिबल के साथ अपरूपण विकृति

(D) तनन प्रतिबल के साथ तनन विकृति

(C) अपरूपण प्रतिबल के साथ अपरूपण विकृति

 

 

Read More: gk ssc in hindi 2025

Leave a Comment