Gk Exam Question

SSC GK MCQ In Hindi – SSC GK GS MCQ In Hindi – 2025

SSC GK MCQ IN HINDI के व्यापक संग्रह के साथ SSC परीक्षाओं की तैयारी करें। विभिन्न विषयों को कवर करने वाले सावधानीपूर्वक पूछे गए प्रश्नों के साथ अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाएं। एसएससी परीक्षा में सफल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बिल्कुल सही है!


1. ‘सार्वजनिक पद का अधिकार’ है-

(A) नागरिक अधिकार

(B) आर्थिक अधिकार

(C) नैतिक अधिकार

(D) राजनीतिक अधिकार

(A) नागरिक अधिकार

 

2. ‘गीत गोविंद’ का लेखक कौन था ?

(A) जयदेव

(B) कल्हण

(C) कालीदास

(D) राजा राव

(A) जयदेव

 

3. किस लड़ाई ने मुहम्मद गौरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया ?

(A) तराइन की पहली लड़ाई

(B) तराइन की दूसरी लड़ाई

(C) खन्वा की लड़ाई

(D) पानीपत की पहली लड़ाई

(B) तराइन की दूसरी लड़ाई

 

4. आर्य आर्य-पूर्वी के साथ अपने संघर्षों में सफल रहे, क्योंकि-

(A) उन्होंने बड़े पैमाने पर हाथियों का प्रयोग किया

(B) वे अधिक लंबे और अधिक बलवान थे

(C) वे एक उन्नत शहरी संस्कृति से थे

(D) उन्होंने घोड़ों द्वारा चलाए जा रहे रथों का प्रयोग किया

(D) उन्होंने घोड़ों द्वारा चलाए जा रहे रथों का प्रयोग किया

 

5. चोल राजाओं का शासन था-

(A) तमिलनाडु पर

(B) आंध्र प्रदेश पर

(C) केरल पर

(D) बंगाल पर

(A) तमिलनाडु पर

 

6. ऐडम स्मिथ के अनुसार निम्न में से कौन-सा ‘कराधान का अभिनियम’ नहीं है ?

(A) निश्चितता का अभिनियम

(B) सरलता का अभिनियम

(C) सुविधा का अभिनियम

(D) किफायत का अभिनियम

(D) किफायत का अभिनियम

 

7. प्रभावी माँग निर्भर करती है-

(A) पूँजी-उतपादन अनुपात पर

(B) उत्पादन-पूँजी अनुपात पर

(C) कुल व्यय पर

(D) पूर्ति कीमत पर

(D) पूर्ति कीमत पर

 

8. एकाधिकार शक्ति की मात्रा को मापना होता है, फर्म-

(A) के सामान्य लाभ के रूप में

(B) के अधिसामान्य लाभ के रूप में

(C) के सामान्य और अधिसामान्य दोनों लाभों के रूप में

(D) की विक्रय कीमत के रूप में

(D) की विक्रय कीमत के रूप में

 

9. लाभों के अभिनव सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?

(A) जे. ए. शुम्पीटर

(B) पी. ए. सैमुएलसन

(C) एल्फ्रेड मार्शल

(D) डेविड रिकाडों

(A) जे. ए. शुम्पीटर

 

10. अप्रत्याशित व्यय संसद के पूर्व अनुमोदन के बिना किस निधि से किया जा सकता है ?

(A) भारत की संचित निधि

(B) भारत की आकस्मिकता निधि

(C) लेखानुदान

(D) राजकोष से

(B) भारत की आकस्मिकता निधि

 

1 23 ... 9Next »

Leave a Comment