SSC GD परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान (GK) महत्वपूर्ण विषय है। इसमें इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, करेंट अफेयर्स, खेल, साहित्य, कला और संस्कृति, आदि से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। तैयारी के लिए नियमित अध्ययन और पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल करना जरूरी है। SSC GD में अच्छा स्कोर करने के लिए गहन अध्ययन और समझ की आवश्यकता होती है।
1. लोदी वंश की स्थापना किसने की थी ?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) बहलोल लोदी
(D) खिज्र खान
2. अशोक ने किस बौद्ध साधु से प्रभावित होकर बौद्ध धर्म अपनाया ?
(A) विष्णु गुप्त
(B) उपा गुप्त
(C) ब्रह्म गुप्त
(D) बृहद्रथ
3. निम्नलिखित में से किसको “भ “भारत का पारिस्थितिक तप्त स्थल” कहा जाता है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी हिमालय
(D) पूर्वी हिमालय
4. निम्नलिखित में से कौन-सा देश ट्विटर के लिए तीसरा सबसे बड़ा बाजार है ?
(A) चीन
(B) भारत
(C) ब्राजील
(D) इंडोनेशिया
5. चालक का प्रतिरोध होता है-
(A) इसकी लम्बाई के समानुपाती
(B) अनुप्रस्थ-परिच्छेदी क्षेत्रफल के उत्क्रमानुपाती
(C) पदार्थ की प्रतिरोधकता के समानुपाती
(D) इनमें से कोई नहीं
6. ट्रिप्स और ट्रिम्स पद संबंधित हैं-
(A) आई. एम. एफ. से
(B) डब्ल्यू. टी. ओ. से
(C) आई. बी. आर. डी. से
(D) आई. डी. ए. से
7. सीमेंट की खोज किसने की ?
(A) अगासिट
(B) एल्बर्ट्स मैगनस
(C) जोसेफ आस्पदिन
(D) जैनसीन
8. NIS का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) नेशनल इन्फेक्शियस डिज़ीज़िज़ सेमिनार
(B) नेशनल इरीगेशन शेड्यूल
(C) नेशनल इम्यूनाइजेशन शेड्यूल
(D) नेशनल इन्फॉर्मेशन सेक्टर
9. सीसा पेंसिल के निर्माण में किस सामग्री का : प्रयोग किया जाता है ?
(A) ग्रेफाइट
(B) सीसा
(C) कार्बन
(D) अभ्रक
10. टेट्राएथिल लेड (टी० ई० एल०) निम्नलिखित में से क्या है ?
(A) फॉसिल ईंधन दहन में उत्प्रेरक
(B) प्रति ऑक्सीकारक
(C) उपचायक
(D) अपस्फोटरोधी यौगिक (ऐन्टिनॉक कम्पाउंड)