Gk Exam Question

SSC CGL GK MCQ

SSC CGL GK MCQ IN HINDI – SSC CGL परीक्षा के सामान्य ज्ञान (GK) के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में। तैयारी करें और सफलता प्राप्त करें!

1. निम्नलिखित में कौन-सा उद्योग, कच्चे माल पर आश्रित उद्योग है ?

(A) चीनी उद्योग

(B) पेट्रोलियम परिष्करण-शाला

(C) हल्की इंजीनियरी उद्योग

(D) जहाज निर्माण

☑ Show Ans.
(A) चीनी उद्योग

 

2. संक्रियित आपंक उपचार को क्या कहते हैं ?

(A) प्रारंभिक उपचार

(B) जैविक उपचार

(C) पूर्व उपचार

(D) रासायनिक उपचार

☑ Show Ans.
(B) जैविक उपचार

 

3. ‘कार्बन क्रेडिटकी परिकल्पना कहाँ उद्भूत हुई थी ?

(A) अर्थ सम्मिट, रियो-डि-जैनेरो

(B) क्योटो प्रोटोकोल

(C) मांट्रियल प्रोटोकोल

(D) इनमें से कोई नहीं

☑ Show Ans.
(B) क्योटो प्रोटोकोल

 

4. किसी रेडियोसक्रिय पदार्थ का आधा जीवन चार महीनों का होता है। उसका तीन-चौथाई भाग कितने महीनों में नष्ट हो जाता है ?

(A) 8 महीने

(B) 12 महीने

(C) 4 महीने

(D) 6 महीने

☑ Show Ans.
(A) 8 महीने

 

5. भारत के संविधान में संघीयशब्द का प्रयोग कहाँ पर हुआ ?

(A) भाग-III

(B) अनुच्छेद-368

(C) संविधान में कहीं नहीं

(D) प्रस्तावना

☑ Show Ans.
(C) संविधान में कहीं नहीं

 

6. वह गुण कौन-सा है, जो प्रकाश-तरंग में दिखता है, पर ध्वनि तरंग में नहीं दिखता ?

(A) विवर्तन

(B) अपवर्तन

(C) ध्रुवण

(D) व्यतिकरण

☑ Show Ans.
(C) ध्रुवण

 

7. कितने क्रिकेट खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने टेस्ट मैंचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इस समय लोकसभा के सदस्य भी हैं ?

(A) दो

(B) एक

(C) शून्य

(D) तीन

☑ Show Ans.
(D) तीन

 

8. ‘मनसबदारी प्रणालीकिसने आरंभ की थी ?

(A) शाहजहाँ

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) अकबर

☑ Show Ans.
(D) अकबर

 

9. सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त ऊष्मा को क्या कहते हैं ?

(A) आतपन

(B) अवरक्त ऊष्मा

(C) सौर्य विकिरण

(D) ताप विकिरण

☑ Show Ans.
(A) आतपन

 

10. वे क्रमादेश, जो किसी चक्रिका को संक्रमण से बचाते हैं, क्या कहलाते हैं ?

(A) वैक्सीन

(B) प्रतिकारक

(C) क्रमादेश संग्रह नेमका

(D) निर्वचक

☑ Show Ans.
(A) वैक्सीन

 

1 23 ... 5Next »

Leave a Comment