Railway Science in Hindi: सामान्य विज्ञान से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल हैं। यह प्रतियोगी परीक्षाओं, क्विज़ और रेलवे के लिए उपयुक्त है।
1. AIDS का पूर्ण रूप क्या है?
(A) एक्वायर्ड इम्यून डेफीशिएंसी सिंड्रोम
(B) एक्यूट इम्यून डेफिसिट सिंड्रोम
(C) एक्यूट इम्यून डेफीशिएंसी सिंड्रोम
(D) एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिट सिंड्रोम
2. निम्नलिखित में किस मिश्रधातु में टीन नहीं होता है।
(A) पीतल (Brass)
(B) बेल मेटल (Bell Metal)
(C) गनमेटल (Gun metal)
(D) ब्रोन्ज (Bronze)
3. इनमें से कौन-सी निष्क्रिय गैस रेडियोधर्मी प्रकृति की है?
(A) रेडॉन
(B) ऑर्गन
(C) नियॉन
(D) क्रिप्टन
4. भू-स्थिर कक्षा की ऊँचाई क्या है?
(A) 22150 किमी०
(B) 33638 किमी०
(C) 35786 किमी०
(D) 42164 किमी०
5. छुई मुई का पौधा किस कुल का सदस्य है?
(A) एकैंथैसी
(B) साइपरैसी
(C) मिमोसैसी
(D) मालवैसी
6. निम्नलिखित में से कौन-सा प्राकृतिक संसाधन, अक्षय संसाधन है?
(A) प्राकृतिक गैस
(B) वन
(C) सूर्य का प्रकाश
(D) पेट्रोलियम
7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अधात्विक खनिज है?
(A) चांदी
(B) गंधक
(C) प्लेटिनम
(D) लोहा
8. एकल-कोशिका वाले निषेचित अंडे को कहा जाता है।
(A) अपरिपक्व भ्रूण
(B) कोरकाणु
(C) परिपक्व भ्रूण
(D) युग्मनज
9. निम्नलिखित में से किसने भारत का तीन-चरण वाला नाभिकीय शक्ति कार्यक्रम तैयार किया था?
(A) विक्रम साराभाई
(B) शिवराम भोजे
(C) होमी जहाँगीर भाभा
(D) राजा रामान्ना
10. कार्य करने की दर को शक्ति कहा जाता है। शक्ति की इकाई क्या है?
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट
(C) केल्विन
(D) वाट