Gk Exam Question

Railway GK Questions In Hindi 2025 | रेलवे सामान्य ज्ञान

41. ओ.एन.जी.सी. (ONGC) इनमें में से किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?

(A) कृषि

(B) शिक्षा

(C) स्वास्थ्य

(D) ऊर्जा

☑ Show Ans.
(D) ऊर्जा

 

42. प्रदान की गई सेवाओं के एवज में सेवानिवृत्ति के समय नियोक्ता द्वारा कर्मचारी को दी जाने वाली राशि को क्या कहा जाता है?

(A) उपदान (Gratuity)

(B) बोनस (Bonus)

(C) पेंशन (Pension)

(D) भविष्य निधि (Provident Fund)

☑ Show Ans.
(A) उपदान (Gratuity)

 

43. प्रथम लोकसभा चुनाव कब आयोजित किए गए थे?

(A) 1953-54

(B) 1949-50

(C) 1948-49

(D) 1951-52

☑ Show Ans.
(D) 1951-52

 

44. कैश (cache) मेमोरी कहाँ स्थित होती है?

(A) मॉनिटर (Monitor)

(B) सी.यू. (CU)

(C) रैम (RAM)

(D) सी.पी.यू. (CPU)

☑ Show Ans.
(D) सी.पी.यू. (CPU)

 

45. भू-आकृतियों और उनकी उत्पत्ति के अध्ययन को क्या कहा जाता है?

(A) जल विज्ञान (Hydrology)

(B) जलवायु विज्ञान (Climatology)

(C) मृदा भूगोल (Soil Geopraphy)

(D) भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology)

☑ Show Ans.
(D) भू-आकृति विज्ञान (Geomorphology)

 

46. निम्नलिखित में से किसे विश्व के सर्वोच्च युद्धक्षेत्र के रूप में जाना जाता है?

(A) नन्दा देवी ग्लेशियर

(B) गंगोत्री ग्लेशियर

(C) सियाचिन ग्लेशियर

(D) राथोंग ग्लेशियर

☑ Show Ans.
(C) सियाचिन ग्लेशियर

 

47. सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से किस स्थल को सबसे पहले खोजा गया था?

(A) मोहनजोदड़ों

(B) हड़प्पा

(C) लोथल

(D) कालीबंगा

☑ Show Ans.
(B) हड़प्पा

 

48. निम्नलिखित में से किस शहर को ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ कहा जाता है?

(A) इम्फाल

(B) शिलांग

(C) आइजोल

(D) सिलचर

☑ Show Ans.
(B) शिलांग

 

49. भारत में विधानसभा चुनाव में उपरोक्त में से कोई नहीं (NOTA) विकल्प का पहली बार इस्तेमाल कब किया गया था?

(A) अक्टूबर 2000

(B) जनवरी 1950

(C) नवम्बर 2013

(D) अगस्त 1947

☑ Show Ans.
(C) नवम्बर 2013

 

50. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कब और कहाँ शुरू हुई थी?

(A) 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में

(B) 15 अगस्त, 1947 को दिल्ली में

(C) 2 अक्टूबर, 1945 को बैंगलोर में

(D) 26 जनवरी, 1950 को बॉम्बे में

☑ Show Ans.
(A) 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में

 

Leave a Comment