Gk Exam Question

Railway GK Questions In Hindi 2025 | रेलवे सामान्य ज्ञान

आरआरबी, एनटीपीसी, ग्रुप डी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी में महत्वपूर्ण Railway GK Questions In Hindi प्रश्नों का संग्रह देखें। आसानी से समझ में आने वाले प्रश्नों और उत्तरों के साथ अपनी तैयारी बढ़ाएँ


1. भारत का संविधान दिवस किस दिन मनाया जाता है?

(A) 15 अगस्त

(B) 26 जनवरी

(C) 14 अप्रैल

(D) 26 नवंबर

(D) 26 नवंबर

 

2. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किसने किया था?

(A) फिरोजशाह मेहता

(B) डब्ल्यू. सी. बनर्जी

(C) दादाभाई नौरोजी

(D) ए. ओ. ह्यूम

(D) ए. ओ. ह्यूम

 

3. इनमें से कौन सी भारत की सबसे ऊँची चोटी है?

(A) कंचनजंगा

(B) कामेट

(C) अनाइमुडी

(D) माउन्ट एवरेस्ट

(A) कंचनजंगा

 

4. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान यूरेनियम के खनन के लिए प्रसिद्ध है?

(A) रानीगंज

(B) कोरबा

(C) जादूगोड़ा

(D) पन्ना

(C) जादूगोड़ा

 

5. भारत की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग कौन-सी है?

(A) ऑट सुरंग

(B) रोहतांग सुरंगा

(C) अटल सुरंग

(D) जवाहर सुरंग

(C) अटल सुरंग

 

6. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी अरब सागर में गिरती है?

(A) ताप्ती

(B) गोदावरी

(C) महानदी

(D) कृष्णा

(A) ताप्ती

 

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अजैविक घटक नहीं है?

(A) जल

(B) हरा पौधा

(C) सूर्य प्रकाश

(D) मृदा

(B) हरा पौधा

 

8. कम्प्यूटर के संदर्भ में ट्रैकर बॉल एक डिवाइस है।

(A) आउटपुट

(B) स्टोरेज

(C) प्रॉसेसिंग

(D) इनपुट

(D) इनपुट

 

9. निम्नलिखित में से कौन अकशेरूकी प्राणियों में शामिल नहीं है?

(A) कीट

(B) ऐरेक्निड (arachnids)

(C) मोलस्क प्राणी

(D) सरीसृप

(D) सरीसृप

 

10. भूगोल का जनक किसे माना जाता है?

(A) अरस्तू (Aristotle)

(B) टॉलेमी (Ptolemy)

(C) इरेटॉस्थनीज (Eratosthenes)

(D) थेल्स (Thales)

(C) इरेटॉस्थनीज (Eratosthenes)

 

1 23 ... 10Next »

Leave a Comment