81. पद ‘पीसी’ का अर्थ है-
(A) प्राइवेट कंप्यूटर
(B) पर्सनल कंप्यूटर
(C) प्रोफेशनल कंप्यूटर
(D) पर्सनल कैल्कुलेटर
82. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है?
(A) नगालैण्ड
(B) त्रिपुरा
(C) असम
(D) मणिपुर
83. सूचना का अधिकार अधिनियम किस वर्ष परित हुआ था ?
(A) 2001 ई.
(B) 2005 ई.
(C) 2004 ई.
(D) 2002 ई.
84. श्री एन. गोपालस्वामी की सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त का पद किसने संभाला है ?
(A) वी. एस. संपत
(B) एस. वाई. कुरैशी
(C) नवीन चावला
(D) एम. एस. गिल
85. किसी अर्थव्यवस्था में मुद्रा के मूल्य और कीमत स्तर के बीच सम्बन्ध होता है-
(A) अनुलोम (डायरेक्ट)
(B) प्रतिलोम (इनवर्स)
(C) समानुपातिक
(D) स्थिर
86. मूल्यह्रास किसके बराबर होता है ?
(A) सकल राष्ट्रीय उत्पाद-निवल राष्ट्रीय उत्पाद
(B) निवल राष्ट्रीय उत्पाद-सकल राष्ट्रीय उत्पाद
(C) सकल राष्ट्रीय उत्पाद-वैयक्तिक आय
(D) वैयक्तिक आय-वैयक्तिक कर
87. किसी अर्थव्यवस्था में क्षेत्रों को सार्वजनिक और निजी में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है ?
(A) रोजगार की शर्ते
(B) आर्थिक गतिविधियों का स्वरूप
(C) उद्यमों का स्वामित्व
(D) कच्ची सामग्रियों का प्रयोग
88. पुस्तक ‘माई एक्सपेरिमेंट्स विद टूथ’ के लेखक हैं-
(A) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(B) गोविन्द वल्लभ पंत
(C) मो. क. गांधी
(D) तारा अली बेग
89. भारतीय मरुस्थल की एक महत्वपूर्ण नदी है-
(A) लूनी
(B) नर्मदा
(C) कृष्णा
(D) ब्यास
90. नागार्जुन सागर बाँध का निर्माण किस नदी पर हुआ है ?
(A) कृष्णा
(B) चंबल
(C) कोसी
(D) सतलज