Gk Exam Question

Police Exam Gk Questions – Bihar Police Gk Gs – 2025

पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए जनरल नॉलेज (GK) और जनरल स्टडीज (GS) से संबंधित सामग्री। इतिहास, भूगोल, राजनीति और कानून-व्यवस्था के विषयों पर Police Gk जानकारी प्राप्त करें और पुलिस भर्ती परीक्षा में सफलता पाएं।


1. संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा हर वर्ष 2 अक्टूबर को घोषित कर दिया गया है-

(A) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

(B) अंतर्राष्ट्रीय विरासत दिवस

(C) अंतर्राष्ट्रीय नैतिक मूल्य दिवस

(D) अंतर्राष्ट्रीय आंतक विरोधी दिवस

(A) अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस

 

2. भारत में निम्न में से किस पर किए गए खर्चे के लिए हर वर्ष बजटीय अनुमोदन लेने की जरुरत नहीं होती ?

(A) रक्षा

(B) प्राकृतिक संकट

(C) समेकित निधि

(D) आकस्मिकता निधि

(D) आकस्मिकता निधि

 

3. ट्यूबरकुलोसिस संक्रमण होता है-

(A) माइकोबैक्टीरियम ऐवोनिन द्वारा

(B) स्टैफाइलोकोकस द्वारा

(C) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस द्वारा

(D) स्ट्रेप्टोकोकस द्वारा

(C) माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस द्वारा

 

4. शिप्र पथ पुलिस थाना, जो संसार में सर्वोत्तम माना गया है-

(A) नई दिल्ली में है

(B) जयपुर में है

(C) चंडीगढ़ में है

(D) मुंबई में है

(B) जयपुर में है

 

5. पूर्ण प्रतियोगिता के अंतर्गत किसी फर्म का माँग वक्र होता है-

(A) ox-अक्ष पर क्षैतिज

(B) ऋणात्मक प्रवण

(C) धनात्मक प्रवण

(D) U-आकृति का

(A) ox-अक्ष पर क्षैतिज

 

6. रात के समय आवासीय क्षेत्र में शोर का अनुमत स्तर है-

(A) 45 dB (A)

(B) 55dB (A)

(C) 75 dB (A)

(D) 80 dB (A)

(A) 45 dB (A)

 

7. बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिरों के गर्भ गृहों में निम्न में से क्रमशः किन देवताओं की पूजा होती है ?

(A) विष्णु और शिव

(B) शिव और विष्णु

(C) शिव और पार्वती

(D) विष्णु ब्रह्मा

(A) विष्णु और शिव

 

8. उस स्थिति को क्या कहते हैं जिसमें कुल आय कुल लागत के बराबर हो ?

(A) एकाधिकारी प्रतियोगिता

(B) उत्पादन का समतुल्य स्तर

(C) संतुलन स्तर बिन्दु

(D) पूर्ण प्रतियोगिता

(C) संतुलन स्तर बिन्दु

 

9. सी. आर. दास और मोती लाल नेहरू ने ‘स्वराज पार्टी’ बनाई थी-

(A) स्वदेशी आंदोलन के बाद

(B) असहयोग आंदोलन के बाद

(C) सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद

(D) भारत छोड़ो आंदोलन के बाद

(B) असहयोग आंदोलन के बाद

 

10. सिखों का अंतिम गुरु निम्न में से कौन था ?

(A) गुरु अर्जुन देव

(B) गुरु तेग बहादुर

(C) गुरु गोबिंद सिंह

(D) गुरु अंगद देव

(C) गुरु गोबिंद सिंह

 

1 23 ... 10Next »

Leave a Comment