Gk Exam Question

gk ssc in hindi 2025 – SSC Gk Gs in Hindi – SSC Gk 2025

gk ssc in hindi सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों के उत्तर। अपनी तैयारी को बेहतर बनाएं और SSC परीक्षा में सफलता प्राप्त करें।

1. निम्नलिखित में से किसके द्वारा यू.एन. सेक्रेटरी जनरल, बान-की-मून को हाल ही में डॉक्टर ऑफ लैटर्स (डी.लिट.) की सम्मानार्थ उपाधि प्रदान की गई ?

(A) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय

(B) आई. आई. टी. दिल्ली

(C) लाल बहादुर संस्कृत विश्वविद्यालय

(D) जीजीएस इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय

(A) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय

 

2. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त कौन हैं ?

(A) वी. एस. सम्पत

(B) डॉ. बी. के. अबधूत

(C) मोण्टेक सिंह अहलूवालिया

(D) एस एम कृष्णा

(A) वी. एस. सम्पत

 

3. यह किसने कहा था कि “पृथ्वी की अस्तित्व उत्पन्न करने की शक्ति की अपेक्षा जनसमुदाय की शक्ति अत्यन्त अधिक है” ?

(A) साइमन-कुजनेट्स

(B) माल्थस

(C) ए. ल्यूइस

(D) ए. मार्शल

(B) माल्थस

 

4. एक ऑप्टिकल डिस्क पर लिखने की प्रक्रिया क्या है ?

(A) स्कैनिंग

(B) बर्निंग

(C) रिपिंग

(D) फैचिंग

(B) बर्निंग

 

5. जल का कठोरता को सामान्य रूप से किसके सन्दर्भ में मापा जाता है ?

(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट तुल्य

(B) मैग्नीशियम सल्फेट तुल्य

(C) कैल्शियम कार्बोनेट तुल्य

(D) कैल्शियम सल्फेट तुल्य

(C) कैल्शियम कार्बोनेट तुल्य

 

6. किसका प्रयोग करके कठोर जल और मृदु जल की पहचान की जा सकती है ?

(A) अपमार्जक (डिटर्जेंट)

(B) तरल साबुन

(C) तनु अम्ल

(D) साधारण साबुन

(A) अपमार्जक (डिटर्जेंट)

 

7. नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किसके द्वारा की गई ?

(A) समुद्रगुप्त

(B) चन्द्रगुप्त

(C) हर्षवर्धन

(D) कुमारगुप्त

(D) कुमारगुप्त

 

8. झींगे के हृदय में-

(A) ऑक्सीजनित रक्त होता है

(B) मिश्रित रक्त होता है

(C) बिल्कुल रक्त नहीं होता

(D) विऑक्सीजनित रक्त होता है

(A) ऑक्सीजनित रक्त होता है

 

9. आन्त्रज्वर (टाइफॉइड) किसके द्वारा होता है ?

(A) कवक (फंजाई)

(B) विषाणु

(C) जीवाणु

(D) प्रोटोजोआ

(C) जीवाणु

 

10. वितरण का सीमान्त उत्पादिता सिद्धान्त बताता है कि उत्पादन के किसी घटक की कीमत इस पर निर्भर करती है

(A) सीमान्त उत्पादिता

(B) ऋणात्मक उत्पादिता

(C) औसत उत्पादिता

(D) पूर्ण उत्पादिता

(A) सीमान्त उत्पादिता

 

1 23 ... 5Next »

Leave a Comment